रामपुर: एसपी के निर्देश पर थानेदारों ने मस्जिदों से 49 लाउडस्पीकरों को उतारा
Rampur, Rampur | Nov 9, 2025 पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के निर्देश पर तीव्र आवाज में बजाने वाली 49 लाउडस्पीकरों को मस्जिद से अलग-अलग थाने के थानेदारों ने उतरवा दिया है। यह तस्वीर रविवार की दोपहर 3:00 बजे की है जब सिविल लाइंस थाने ने चार, स्वार थाने ने दो, खजुरिया थाने ने एक, शहजाद नगर थाने ने 9, मिलक थाने ने नो, पटवाई थाने ने 14, सैफनी थाने ने 10,लाउडस्पीकरों को उतरवाया है ।