रामपुर: SIR पर पूर्व केंद्रीय मंत्री M.A. नक़वी ने कहा- किसी भारतीय मुसलमान की न नागरिकता समाप्त हो रही है, न मत देने का अधिकार
Rampur, Rampur | Nov 9, 2025 SIR को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब होकर रविवार की दोपहर 2:00 बजे कहां है कि SIR के कार्यक्रम में मैंने कहा है कि किसी भारतीय मुसलमान की ना नागरिकता समाप्त हो रही है और ना ही किसी के मत देने का अधिकार समाप्त हो रहा है उन्होंने कहा विरोधी मॉडल को लेकर आए थे बिहार चुनाव में वह टाय 2 फिश हो गया है।