रामपुर: लदौरा गांव में घरेलू कलह के चलते महिला ने तेजाब का सेवन किया, हालत बिगड़ी तो पति ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती
Rampur, Rampur | Nov 9, 2025 लदौरा गांव में घरेलू कलह लेकर चलते महिला ने घर में रखा तेजाब पी लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। महिला के पति ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।यह घटना रविवार की सुबह 10:30 बजे घटी जब अचानक किसी बात को लेकर महिला ने घर में रखा तेज पी लिया महिला के पति ने कहा मामूली सी बात को लेकर घरेलू कलह थी, फिलहाल उपचार के लिए यहां लाए हैं इलाज चल रहा है।