रामपुर: कतरपुर गांव में आंख से झूम रहे बच्चे को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में नहीं मिला इलाज, बच्चे के गार्जियन ने खोली पोल
Rampur, Rampur | Nov 9, 2025 कतरपुर गांव में आग से झुलसे बच्चे को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज नहीं मिला। बच्चे के गार्जियन में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के कार्यशैली की पोल खोल दी है। बच्चे के गार्जियन ने बताया लापरवाही करते हो जाओ रेफर कर लो यहां इलाज नहीं है। बच्चे को अब प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने के लिए जा रहे हैं। आप भी सुनिए यह तस्वीर रविवार की सुबह 10:00 बजे की है।