जम्मू-कश्मीर के रेलपथरी क्षेत्र #JammuKashmir #Amarnath Yatra #Amarnath #Landslide #HeavyRain
#Rain
Bharno, Gumla | Jul 17, 2025 जम्मू-कश्मीर के रेलपथरी क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना हुई, जिसके चलते आज की यात्रा स्थगित कर दी गई। हादसे में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि चार यात्री बह गए और कई अन्य घायल हो गए। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं.