“भारत का ‘त्रिशूल’ पाकिस्तान बॉर्डर पर! तीनों सेनाएं साथ मिलकर दिखाएंगी दम” #Trishul #IndianArmy #IndianAirForce #Indian
भारत आज से पाकिस्तान बॉर्डर पर शुरू कर रहा है तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा युद्धभ्यास #Trishul जो पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान और गुजरात में आयोजित होगा। 10 दिन चलने वाला यह अभ्यास Sir Creek जैसे संवेदनशील क्षेत्र में हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशंस पर केंद्रित रहेगा। पाकिस्तान में मची हलचल, भारत के इस बड़े सैन्य अभ्यास से पहले इस्लामाबाद ने एयरस्पेस प्रतिबंध लगाए। यह अभ्यास Jointness, Atmanirbharta और Innovation (JAI) रणनीति का सशक्त प्रतीक होगा। #gbntoday #IndianArmy #IAF #IndianNavy #SirCreek #India #Pakistan #Trishul