गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के उपरैली कहुवाई निवासी तुलिया देवी पति अनिल साव इन दिनों काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुए बारिश में युक्त परिवार का मिट्टी का घर गिर गया। जिसके कारण गरीब परिवार को रहने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।