खोगसा हाईस्कूल में बाल दिवस पर एफएलएन मेला आयोजित, बच्चों ने चलाए स्टॉल, विजेता बच्चों को मिले पेन-कॉपी
सोमवार 24 नवम्बर 2025 सुबह 10 बजे ग्राम बरतियाभांठा। शासकीय हाईस्कूल खोगसा में बाल दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राथमिक विभाग की ओर से एफएलएन मेला 2025 आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में सीखने-समझने की दक्षता को बढ़ावा देना था। मेले में कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के बच्चों द्वारा "बच्चों का, बच्चो