शनिवार 13 दिसंबर 2025 शाम 7 बजे कोमाखान धान कटाई–मिंजाई के बाद किसान अब रबी धान की तैयारी में जुट गए हैं। ट्यूबवेल वाले किसान खेतों की सफाई कर पानी छोड़ रहे हैं, वहीं कई किसान बीज अंकुरित कर रोपाई की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन के सख्त प्रतिबंध के बावजूद कुछ स्थानों पर पराली व ठूंठ जलाने का सिलसिला जारी है, जिससे नियमों की अनदेखी सामने आ रही है।