शनिवार 6 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे कोमाखान सहित कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बिरकोनी, आछोला, तुमगांव, भोरिंग और जोबा धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर खरीदी व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने तौल व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता, नमी माप मशीन, गुणवत्ता परीक्षण, सुरक्षा प्रबंधन और पोर्टल में डेटा अपडेट की स्थिति देखी। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर समस्या