कालापीपल: मांदलाखेड़ी में चोरी, अज्ञात व्यक्ति ने घर में किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी
कालापीपल के मांदला खेड़ी कॉलोनी में रहने वाले भगवतसिंह परमार के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित भगवतसिंह परमार ने बताया कि जब वे अपने परिवार के साथ खेत पर गए थे तो घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर से नगदी और गहने चोरी हो गए थे। भगवतसिंह परमार ने बताया कि चोर उनके घर से 50 हजार रुपये सहित ज्वेलरी चोरी की गई।