कालापीपल: कालापीपल के पानखेड़ी स्थित तालाब में देव दीपावली पर महिलाओं ने किया दीपदान
कालापीपल में देव दीपावली के पावन अवसर पर महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से पानखेड़ी तालाब पर दीपदान कर उत्सव मनाया। दीपों की ज्योति से संपूर्ण वातावरण आलोकित हो उठा मानो देवता स्वयं धरती पर उतर आए हों।पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव ने इसी दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था,इस विजय के उपलक्ष्य में देवताओं ने आनंद उत्सव मनाया।