कालापीपल: गुरु नानक जयंती पर बुधवार को कालापीपल कृषि उपज मंडी की दोनों मंडियां रहेंगी बंद
कालापीपल कृषि उपज मंडी के सचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कालापीपल कृषि उपज मंडी बुधवार को गुरु नानक जयंती होने से बंद रहेगी, जिसमें अनाज मंडी व लहसुन प्याज मंडी दोनों मंडियों में घोष विक्रेय कार्य नहीं होगा। वही मंडी सचिव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कल मंडी में अपनी फसल लेकर ना आए।गुरुवार को मंडी में घोषणा प्रारंभ होगी।