कालापीपल: शासकीय महाविद्यालय कालापीपल में 6 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन
कालापीपल के शासकीय महाविद्यालय में 6 नवंबर को युवा संगम के अंतर्गत रोजगार स्वरोजगार अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में आईपीएस ग्रुप, यशस्वी अकेडमी, न्यू जील फेशन वियर, वि.जे.ए. एग्रो, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और सेल्स मेन, कलेक्शन ऑफिसर, वर्कर, हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन आदि पदों पर भर्ती होगी।