कालापीपल: कालापीपल में धूमधाम से निकला बाल पथ संचलन, स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए दिखाया जोश
कालापीपल नगर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में नन्हे-नन्हे स्वयंसेवकों ने भाग लिया।एकत्रीकरण सीएम राइज स्कूल परिसर में हुआ जहां संघ के ध्वज के साथ प्रार्थना की गई वही अमृत वचन व एकल गीत के बाद मुख्य वक्ता जिला बाल कार्य प्रमुख प्रभुल्ल गवली ने उद्बोधन दिया।