नीमच नगर: झांतला निवासी ने डॉक्टर पर लगाया गलत इलाज का आरोप, नीमच कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे करीब झातला निवासी अशोक कुमार की ओर से कलेक्टर नीमच को दिए गए आवेदन में गंभीर शिकायत की गयी है कि स्थानीय चिकित्सक डॉ. बलवीर सिंह राठौर द्वारा उनके पिता का अस्थमा वर्षो से गलत तरीके से नशीले इंजेक्शन लगाकर इलाज किया जा रहा था, जिसके परिणामस्वरूप पिता की शारीरिक स्थिति अत्यंत बिगड़ गई और उदयपुर के गितांजलि अस्पताल ने उन्हें अब उपचार य