कलेसर से आगे लाल डांग के पास एक कैंटर पर अचानक गिरा पेड़
नेशनल हाईवे जगाधरी पांवटा साहिब रोड पर कलेसर से आगे लाल डांग के नजदीक हिमाचल की ओर से आ रहे एक बड़े ट्राले के ऊपर एक पेड़ अचानक गिर गया,28अगस्त वीरवार रात 8बजे मिली जानकारी से गाड़ी के ऊपर गिरे पेड़ से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क की साइड में खाई में उतर गई,बड़े ट्राले के खाई में उतर जाने से सड़क पर जाम लग गया, इससे हिमाचल और हरियाणा की तरफ दोनों तरफ