ताजेवाला बैरियल के पेट्रोल पंप पर कलेसर पार्क से निकले तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला, वीडियो वायरल
ताजेवाला बैरियल पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कलेसर नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर तेंदुए द्वारा कुत्ते पर वार करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है 20 अगस्त बुधवार रात 8बजे मिलीजानकारी से वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बीती रात के लगभग 9:30 बजे कलेसर नेशनल पार्क से निकलकर एक तेंदुआ पेट्रोल पंप पर सो रहे एक कुत्ते को अपना निशाना बनने लगता है। लेकि