कलेसर में यमुना नदी के साथ सुकरो बरसाती नदी का कहर, खेतों में भारी नुकसान
इको सेंसेटिव जोन बंजारा बांस, ममदूबांस,कलेसर आदि गांवों पर भारी पड़ रहा है,5 सितम्बर दोपहर 3बजे मिलीजानकारी से गांवों के साथ बहती यमुना नदी व नैशनल पार्क कलेसर से निकलने वाली सुकरो बरसाती नदी खेतों में कहर बरसा रही है,विभागीय अधिकारी चाह करभी बाढ़ रोकथाम व बाढ़ बचाव कार्य नहीं करवा पा रहे है,किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है,करोड़ो रु.खर्च किए जा रहे