कलेसर रेंज की भूड़कला बीट से तस्करों ने खैर के चार पेड़ काटे
कलेसर रेंज के अंतर्गत आने वाली भूड़कला बीट से तस्करों ने चार पेड़ खैर के काट लिए। 4अक्तूबर शनिवार दोपहर 1बजे मिलीजानकारी से सूचना पाकर वनविभाग के कर्मचारियों ने मौके से एक खैर तस्कर,बाइक और खैर के पेड़ के टुकड़े बरामद कर रेंज कार्यालय कलेसर रखवा दिए,मिलीजानकारी के अनुसार दिन दिहाड़े भूड़ कला जंगल से खैर तस्कर खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे थे।