कलेसर के खेतों में दिखा 15 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
कलेसर के खेतों में दिखा 15फुट लंबा अजगर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा,14अक्तूबर मंगलवार शाम 4बजे मिलीजानकारी से वन्य प्राणी विभाग के वन्य जीव निरिक्षक कलेसर द्वारा रेस्क्यू कर कलेसर गांव में यमुना नदी की तरफ वाले खेतों से लगभग 15फुट लंबी मादा अजगर को पकड कर नेशनल पार्क में छोड़ दिया,वन्य प्राणी जीव विभाग कलेसर के निरिक्षक लीलू राम ने