पाली: पटौआ स्थित आरा मशीन पर सागौन की लकड़ी पाए जाने पर डीएफओ ने गौना वन क्षेत्र में तैनात वन दरोगा को निलंबित किया
Pali, Lalitpur | Nov 5, 2025 थाना पाली अंतर्गत पटौआ स्थित आरा मशीन पर प्रतिबंधित सागौन की लकड़ी पाए जाने की सूचना मिलने पर डीएफओ ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया था। उक्त मामले में दोषी पाए जाने पर आरा मशीन संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गौना वन क्षेत्र में तैनात वन दरोगा की संलिप्तता पाए जाने पर डीएफओ द्वारा निलंबित किया गया है।