बिल्हौर: बिल्हौर में वृद्ध को कागजों में मृत दिखाकर जमीन हड़पने की कोशिश, तहसीलदार से न्याय की मांग
बिल्हौर के महराजपुर गांव में एक 90 वर्षी बुजुर्ग को सरकारी अभिलेखों में मृत दिखाकर उनकी जमीन की बरसात अन्य महिला के नाम चढ़ा दी गई पीड़ित बुजुर्ग ने तहसीलदार से मांग किया कि उनकी जमीन पुनःउनके नाम पर दर्ज की जाए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो पीड़ित ने मंगलवार दोपहर 3बजे बताया कि वह 90 वर्ष के है चलने फिरने में असमर्थ है इस धोखाधड़ीसे वह सदमे मे है।