बिल्हौर: ककवन के व्यापारी के पेन से दिल्ली में धोखाधड़ी कर बिना जानकारी के निकला ₹50 लाख का लोन
ककवन के एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है पीड़ित में रविवार 2 बजे बताया किजब बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोन आवेदन करने पर उसे पता चला कि उसके नाम पर पहले से ही ₹50 लाख का लोन निकल चुका है दिल्ली में 15 बार किसी ने यह लोन उठाया था पीड़ित की शिकायत पर आरोपीय खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है