बिल्हौर: अरौल में वैगन आर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर, एक चालक गंभीर रूप से घायल
अरौल थाना क्षेत्र के मुडवा गांव के पासस्कॉर्पियो और वैगन आर में आमने सामने टक्कर हो गई हादसे में वैगन आर चालक मोहम्मदाबाद निवासी अतुल कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से बिल्हौर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया उपचार के बाद सोमवार रात 9:00 बजे उसे कानपुर हर ट्रैफिक कर दिया गया