बिल्हौर: अरौल के नसिरापुर गांव में एक विकलांग पर तीन लोगों ने सरिया से किया हमला
बिल्हौर के अरौल के नसि रापुर गांव में एक विकलांग पर तीन लोगों ने सरिया से हमला कर दिया। घटना रविवार शाम की है।पीड़ित के सर पर तीन आरोपियों ने सरिया से वार कर दिया। ग्रामीणों के आने पर आरोपी मौके से भाग निकले पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है पीड़ित ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे बताएं कि वह एक पैर से विकलांग है।