पाली: भावरी गांव में किसानों ने बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी रद्द करने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
CSC केन्द्र के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा प्रीमियम निर्धारित दिनांक के अन्दर एवं निर्धारित प्रिमियम राशि के अनुसार हमारे द्वारा खरीफ फसल 2025 के लिये करवाया गया था। CSC केन्द्र के माध्यम से ग्रामवासीयों द्वारा करीबन 250 से अधिक 'बीमा करवाये गये थे परन्तु बीमा कम्पनीयों द्वारा आधे बीमों को अपुवर्ड किया तथा आधे बीमों को निरस्त कर दिया।