लालगंज: एआरटीओ ने लालगंज और बाबागंज में चेकिंग के दौरान 8 वाहन किए सीज, जिले में 20 वाहनों का चालान, वसूले ₹3 लाख रुपये
एआरटीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बुधवार शाम 5:00 जानकारी देते हुए की लालगंज और बाबागंज में भारी वाहनों की चेकिंग कराई गई। जिसमें आठ वाहनों के कागज कमोलीट न पाए जाने पर उनको सीज किया गया। जिसमें दो ट्रैक्टर ,दो ऑटो और दो भारी वाहन भी शामिल हैं। जबकि जिले में अभियान चलाकर कागज कंप्लीट ना होने पर 20 वाहनों का चालान किया गया और उनसे करीब ₹300000 का जुर्माना वसूला ।