रिखणीखाल: रिखणीखाल पुलिस ने अवैध तंमचे और 5 जिन्दा कारतूस के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष रिखणीखाल अकरम अंसारी ने मंगलवार दोपहर 12 बजे बताया कि थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि कि कुछ व्यक्ति रिखणीखाल बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और यह व्यक्ति किसी घटना को अंजाम दे सकते है। सूचना पर पुलिस टीम ने कार्यवाही के करते हुए रिखणीखाल ब्लाक के पास शहीद पार्क पर एक सदिग्ध मोटर साईकिल को रोका गया जिसमे 3 युवक सवार थे।