आजमगढ़: CO सदर आस्था जायसवाल पर पति ने लगाया आरोप — “न साथ, न तलाक; जेल भेजने की धमकी”
#Azamgarh #UPNews #CO #gbntoday
यूपी के आजमगढ़ में तैनात CO (सदर) आस्था जायसवाल के खिलाफ उनके ही पति, डॉ. सत्यम गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. गुप्ता का दावा है कि उनकी पत्नी न तो उनके साथ रहती हैं और न ही तलाक देने को तैयार हैं। बातचीत करने पर CO ने धमकी दी कि “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूंगी।” डॉ. सत्यम गुप्ता ने आजमगढ़ SP से शिकायत कर अपनी व्यथा बताई है। मामले की पड़ताल चल रही है — फिलहाल ये आरोप हैं और आधिकारिक जांच व पक्ष-प्रत्यर्पण का इंतज़ार है। #gbntoday #Azamgarh #UPNews #CO #AsthaJaiswal #SatyamGupta #PoliceComplai