कुशेश्वर स्थान: जिले सीमावर्ती चेकपोस्ट पर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में वाहन जाँच के दौरान 10500 रुपये की फाइम वसूली गई।
जिले सीमावर्ती चेकपोस्ट पर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में वाहन जाँच के दौरान 10500 रुपये की फाइम वसूली गई। बता दें कि एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेत्रिब में एरिया डोमिनेशन करते हुए दरभंगा एवं खगड़िया जिले के अलौली चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच किया गया है इस दौरान विभिन्न वाहनों से 10500 रूपये का फाइन किया गया है l