सड़क हादसे में बेर चौक के पास एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवक पिकअप की जोरदार टक्कर का शिकार हो गए। हादसे में बेर गांव के वार्ड 3 निवासी भरत राम 21वर्षीय और टुनटुन राम 25 वर्षीय की मौत हो गई, जबकि सिंधिया थाना क्षेत्र के भरिहार निवासी राजेश राम गंभीर रूप से घायल हैं और डीएमसीएच में इलाजरत है