कुशेश्वर स्थान: झझड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में भारी लापरवाही, लाखों की दवाएं हुईं बर्बाद
। कुशेश्वरस्थान सतीघाट के अंतर्गत झझड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। लाखों की दवाएं फर्श पर बिखरी मिलीं, जबकि भवन के दरवाजे-खिड़कियां और फर्नीचर टूटे पड़े हैं। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से शिकायत कर दोषियों पर क