डुमरा: जिलाधिकारी ने डुमरा स्थित बाल गृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी के द्वारा डुमरा स्थित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गृह में आवासित बच्चो से बातचीत करते हुए उनके रहन सहन, पठन पाठन व उनके दिनचर्या से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही जो बच्चे लंबे समय से आवासित है उन्हे पुनर्वासन करने हेतु स्थानीय अखबारों में सूचना प्रकाशित करने को लेकर निर्देश दिए।