धरमपुरी: विधायक पर हमला कर घायल करने के मामले में न्यायालय ने महिला आरोपियों को दी जमानत, एक आरोपी जेल भेजा गया
सिरसोदिया में 19 जनवरी को जमीन विवाद को लेकर गंभीर घटना सामने आई थी। जिसमें धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 200 से भाजपा के चयनित विधायक कालूसिंह ठाकुर ने, उनके ही खेत में, उन पर, हमला किए जाने का आरोप लगाया हे । घटना फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पीछे वाले खेत में हुई थी।