रामपुर,गानवीऔर निर मंड क्षेत्र के आपदा प्रभावितों की मदद को नारायणगढ़ हरियाणा की उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट और मदरसा जिनातुल उलूम द्वारा आज सोमवार करीब 4:00 सहायता सामग्री वितरित की गई। इसमें 50 परिवारों को टेंट, गद्दे, कंबल, राशन और बच्चों के कपड़े बांटे गए। मदरसा नारायणगढ़ से सहायता सामग्री लेकर आए अब्दुल सत्तार ने इस बारे पुरी जानकारी दी।