तुरकौलिया: कवलपुर पुल के पास बुधवार को एक बेहोश व्यक्ति मिला, जिसे इलाज के लिए तुरकौलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया
कवलपुर पुल के पास से बुधवार दस बजे एक बेहोश व्यक्ति को बरामद कर इलाज के लिए सीएचसी तुरकौलिया में भर्ती कराई। सीएचसी के डॉ शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि उसे नशा दिया गया था। उक्त व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर मठिया निवासी हरेंद्र साह के रूप में हुई है। उसे खेतो में जा रहे किसानों ने देखा,सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम उसे इलाज के लिए लेकर गई।