घाघरा: देवाकी कुसुमटोली गांव में सड़क दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल
Ghaghra, Gumla | Nov 2, 2025 घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी कुसुमटोली गांव में मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए। घायलों में जिलिंगसीरा ग्राम निवासी छोटेलाल उरांव और अविनाश उरांव के नाम शामिल है। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जान चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज किया गया।