घाघरा: चपका में माओवादियों ने फिर की पोस्टरबाजी, शहीद संतोष की प्रतिमा पर चिपकाए पोस्टर, पुलिस ने हटाया और किया ज़ब्त
Ghaghra, Gumla | Nov 1, 2025 घाघरा प्रखंड क्षेत्र के चपका स्थित शहीद संतोष उरांव का प्रतिमा स्थल पर फिर से माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है।जहां नक्सलियों ने एक बार फिर धमकी भरे पोस्टर चिपकाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। खास बात यह है कि इस बार माओवादियों ने वही स्थान चुना, जहां पुलिस ने अपना QR कोड चिपकाया था।वही पोस्टर चिपकाया। जहां पुलिस को सूचना मिलने पर पोस्टर को हटाया।