रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने पीपरडा में सामाजिक कार्यक्रम में की शिरकत सैकड़ो क्षेत्र वासियों की मुलाकात। रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने आज पीपरडा गांव में आयोजित एक स्नेहभोज कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम रतन गुर्जर के और भैरू लाल जी गुर्जर (RAS) के भतीजे वैदांश गुर्जर के मुंडन संस्कार के शुभ अवसर पर रखा गया था।