अलवर: नेत्र दृष्टि दिवस के उपलक्ष में अलवर जिला अस्पताल में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की गई
Alwar, Alwar | Oct 10, 2024 नेत्र दृष्टि दिवस के उपलक्ष में अलवर जिला अस्पताल में भगवान धन्वंतरि भगवान की गई पूजा अर्चना वहीं पीएमओ सुनील चौहान ने बताया मेटशो कंपनी के द्वारा अलवर जिला अस्पताल के नेत्र अस्पताल के लिए डोनेशन दिया गया है जिस वार्ड में कंस्ट्रक्शन वह अत्यधिक मशीनों को लाया जाएगा इस मौके पर जिला जज वह वकील मौजूद रहे। ।