सरदारपुर: हातोद में अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपी को हातोद पुलिस ने दबोचा, आबकारी एक्ट में केस दर्ज
हातोद में अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपी को हातोद पुलिस ने पकड़ा है। मामले में आबकारी एक्ट में पुलिस ने केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार कुटी के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने हातोद में अवैध शराब के क्वार्टर ले जाते पकड़ा और कब्जे से अवैध शराब के 20 क्वार्टर भी जब्त किए हैं।