प्रतापगढ़: मगरोडा पीलू वरमंडल और डाबडा में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा शामिल, युवाओं के उत्साह से अभिभूत
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मगरोड़ा, पिलू, वरमंडल और डाबडा में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में बतोर मुख्य अतिथि सहभागिता की। युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।