चिड़गांव: लडोट गांव के पास एक गाड़ी के शीशे किसी शरारती तत्व द्वारा तोड़े गए
ताजा मामला आज वीरवार को देखने को मिला। जहां 1:23 के आसपास स्थानीय व्यक्ति वीरेंद्र ने कहा। यूपी से बेलडीग का काम करने वाले लोग मेरे पास काम करते हैं। वहीं बीती रात लडोट गांव के साथ गाड़ी हर रोज की तरह खड़ी थी। वही सुबह देखा तो गाड़ी के शीशे किसी शरारती लोगो द्वारा तोड़े गए। वहीं पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों पर सख्त कारवाही करने की उठाई माफ।