कोटा: रतनपुर पुलिस ने गांव बछालीखुर्द से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने के बर्तन के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Nov 1, 2025 रतनपुर पुलिस मुखबिर सूचना पर ग्राम बछालीखुर्द में शराब कोचिये द्वारा भारी मात्रा में शराब बनाने की सूचना पर रेड किया। जहां गौतम जगत के घर के बाड़ी से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा महुआ लहान एवं शराब बनाने के बर्तन बरामद कर जप्त किया। आरोपी गौतम जगत के विरुद्ध धारा 34 (2 )आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया