प्रतापगढ़: सिरनाथपुर गांव में फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता, पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शव ले गए घर
प्रतापगढ़ जनपद के सिरनाथपुर गांव में ट्रक चालक की पत्नी कमरा बंद कर छत के चूल्ले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतका के ससुर जमुना प्रसाद पाठक ने बहु को काफी देर से नहीं देखा तो वह बुधवार की रात करीब 8 बजे वह उसके कमरे की तरफ गए। दरवाजा बंद पाकर उन्होंने खिड़की से देखा तो उनकी बहू शालू फंदे पर लटक रही थी।