पटोरी: पटोरी में उत्साह के साथ मतदान शुरू, सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया गुरुवार सुबह 7:00 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है।