कतरीसराय: कतरीसराय प्रखंड के मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट वाहन को 50 प्रकार की दवाएं मिलीं
कतरीसराय प्रखंड के मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन को शुक्रवार की दोपहर 2.45 बजे 50 प्रकार की दवाए मुख्यालय से उपलब्ध हो गया है. इस संबंध में कतरीसराय प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन पशुपालकों के घर घर पहुंचती है.