बक्सर: शहर के बंगाली टोला स्थित राजकीय डीके मध्य विद्यालय में चोरी, गैस सिलेंडर व थाली गायब
Buxar, Buxar | Dec 1, 2025 शहर के बंगाली टोला स्थित राजकीय डीके मध्य विद्यालय में चोरी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, चोर देर रात विद्यालय की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसे और रसोईघर का दरवाजा तोड़कर 2 गैस सिलेंडर और मध्याह्न भोजन में इस्तेमाल होने वाली कई थालियां चोरी कर ले गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय आने पर पता चला।