पीपलू: झिराना थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली मय अवैध बजरी किया ज़ब्त
Peeplu, Tonk | Sep 16, 2025 झिराना थाना अधिकारी हरीमन मीणा ने मंगलवार को बताया कि अवैध बजरी खनन परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस से ने पासरोटिया रोड पर निमेड़ा कट के पास एक महिंद्रा ट्रैक्टर 475 डीआई बिना नंबरी मय अवैध बजरी भरी ट्राली , इसी तरह तेल मील तिराया झिराना से एक महिंद्रा ट्रैक्टर 475 डीआई बिना नंबरी मय अवैध बजरी भरी ट्राली को जप्त किया है।